मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्माण कार्यों की जानकारी देने के लिए कहा है।
भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के पहले अब प्रदेश में कोई भी नया काम शुरू नहीं होगा। चुनाव आयोग ने कलेक्टरों से जिलों में चल रहे निर्माण कार्यों की 72 घंटे की पूरी रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर तय होगा कि कौन-सा काम शुरू हो गया है और कौन-सा स्वीकृत है पर चालू नहीं हुआ है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्माण कार्यों की जानकारी देने के लिए कहा है। सोमवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी कलेक्टरों को बताया गया है कि आचार संहिता के दौरान कोई भी नया काम शुरू न किया जाए भले ही वो मंजूर क्यों न हो गया हो। यदि काम करना बेहद जरूरी है तो विभाग को इसके लिए पहले चुनाव आयोग से इजाजत लेनी होगी।
उधर, लोक निर्माण विभाग ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से दो दिन पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में दस सड़कें मंजूर की हैं। वहीं, लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा के गृह जिले देवास में नौ सड़कें मंजूर हुई हैं। ये सभी सड़कें एक करोड़ रुपए से कम की लागत की हैं। आचार संहिता लगने के कारण इन स्वीकृत सड़कों पर मई के बाद ही काम शुरू हो पाएगा।
Lok Sabha Elections 2019: चुनाव आयोग ने 72 घंटे में हुए निर्माण कार्यों का मांगा रिकॉर्ड
Lok Sabha Elections 2019: चुनाव आयोग ने 72 घंटे में हुए निर्माण कार्यों का मांगा रिकॉर्ड