Breaking News

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री नागर ने प्रदर्शनियों का किया अवलोकन

 मंथन न्यूज़  शिवपुरी -तीन दिवसीय शहीद मेले के दौरान तात्याटोपे समाधि स्थल प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनियों, जबकि जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं विकास कार्यों पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेमनारायण से फीता काटकर किया। 

इस मौके पर विधायक श्री प्रहलाद भारती, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजू बाथम, कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, एसडीओपी श्री जी.डी.शर्मा सहित अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय एवं असिस्टेंड कमांडेट आईटीबीपी और जनसमान्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 
उपसंचालक जनसंपर्क एवं प्रदर्शनी के संयोजक श्री अनूप सिंह भारतीय ने प्रदर्शनी में लगाए गए चित्रों के बारे मंे जानकारी दी। आयोजित प्रदर्शनियों में मुख्य रूप से चित्रकार आजाद द्वारा अमरवीर, शहीदो के छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं ग्रामोद्योग, उद्योग, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, आई.टी.व्ही.पी., 18वीं बटालियन आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए गए। ये प्रदर्शनियां 20 अप्रैल तक जनसामान्य के लिए अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …