Breaking News

केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षिका पर लगाए ब्लैकमेल करने के आरोप

मंथन न्यूज़ शिवपुरी । करैरा के केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षिका पर झांसी के सीपरी बाजार थाने में युवक की शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरियादी विजय गुप्ता की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ भादवि की धारा 420, 388, 352, 504, 506, 120 बी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है। झांसी सीपरी बाजार के टीआई जितेन्द्रसिंह चंदेल ने बताया कि युवक विजय गुप्ता ने शिक्षिका पर आरोप लगाया कि शिक्षिका शारीरिक व मानसिक शोषण करती है तथा उससे 20 लाख रुपए की मांग भी करती है। पैसे न दिए जाने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती है। इस बात की जानकारी शिक्षिका के भाई और मां को भी है, जो उसका साथ देते हैं और भाई कई बार धमकी दे चुका है। विजय ने बताया कि जब वह मुंबई में वर्ष 2011 में कार्यरत था, उस दौरान वह संपर्क में आई थी और तभी से लगातार फोन करके उसे परेशान कर रही है। वह मूलरूप से बनारस की रहने वाली है और हाल में फर्जी दस्तावेजों के जरिए केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ हुई है। इस मामले के संबंध में युवक विजय के मुताबिक उसे अलग-अलग नंबरों से परिवार सहित परेशान किया जाता है। विजय की पत्नी पर शिक्षिका ने दो बार हमले भी करवाए हैं, जिसमें वह घायल हो गई थी।
शादी का कार्ड व फोटो भी है शिक्षिका के पास
फरियादी विजय ने बताया कि शिक्षिका ने अपने साथ उसके शादी के फर्जी फोटो बनवा रखे हैं और शादी के कार्ड भी छपवा रखे हैं और वह फोटो व शादी के कार्ड के नाम पर उसे ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की मांग कर रही है। विजय ने बताया कि शिक्षिका उसे बीते 6 साल से परेशान कर रही है।वहीं इस बारे में टीआई सीपरी बाजार झांसी जितेन्द्रसिंह चंदेल ने कहा कि फरियादी विजय गुप्ता के द्वारा आवेदन दिया गया था, इसके बाद जांच की गई। जांच उपरांत करैरा के केंद्रीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …