शिवपुरी मंथन न्यूज़-लॉयन्स क्लब ग्वालियर की 100 वी वर्षगांठ पर ग्वालियर वैंकट भवन में लॉयन्स क्लब द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया आयोजकों दुवारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने पर वाले थाना प्रभारीयो को सम्मानित किया गया! पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत ग्वालियर संभाग के अन्तर्गत उत्कर्ष कार्य करने वाले सभी थाना प्रभारियो को सम्मानित किया गया ! जिसमें शिवपुरी जिले से कोतवाली टी आई संजय मिश्रा का सम्मान स्वमं पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार के द्वारा किया गया! कोतवाली टी.आई सजंय मिश्रा अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करने के साथ समाजिक क्षेत्र में भी भागीदारी देते रहते है इसके साथ दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी एवं कोतवाली ASI अरुण वर्मा को भी सम्मानित किया गया !