पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मोबाइल फोन अगले चुनाव का सबसे बड़ा हथियार होंगे. पीएम मोदी ने अपने सांसदों को हिदायत दी कि वो मोबाइल पर व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए जनता से लगातार संवाद करें. मोदी उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छ्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा समेत बाकि राज्यों के बीजेपी सांसदों के साथ राज्यवार बैठक कर रहे हैं.
बैठकों के अंतिम पड़ाव में पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश और छ्त्तीसगढ़ के बाद कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, झारखंड और तमिलनाडु के सांसदों के साथ बैठक की. बीजेपी सांसदों के साथ अपनी बैठकों के दौर में मोदी की यह पांचवीं बैठक थी.
मोदी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता से जुड़ने का सबसे कारगर जरिया मोबाइल फोन ही होगा. सांसदों को अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप के जरिए जनता के साथ संवाद रखना पड़ेगा.
हमारी सहयोगी वेबसाइट मनीकंट्रोल डॉट कॉम ने संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार के हवाले से बताया कि पीएम मोदी सांसदों को डिजिटल माध्यमों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए. मोदी ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म सबकी पहुंच में है और यह रियल टाइम भी है.
पीएम मोदी ने इससे पहले यूपी समेत दूसरे हिंदी भाषी राज्यों के बीजेपी सांसदों को हिदायत दी थी कि वो बीजेपी सरकारो के साथ मिलकर विकास का काम करें. मोदी ने कहा सांसद को ट्रांसफर पोस्टिंग से दूर रहकर जनता की सेवा करें.
Manthan News Just another WordPress site