Breaking News

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने सिंध जलावर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा की कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्धारित की समय-सीमा

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ शिवपुरी – खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी नगर की सिंध जलावर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए दोशियान कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 30 जून तक इस कार्य को पूर्ण करें। पूर्ण न करने की स्थिति में संबंधित कंपनी का अनुबंध खत्म करने की कार्यवाही की जाएगी। 

Displaying jalabardhan yojna photo datted 31-03-2017.jpg श्रीमती सिंधिया ने उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में सिंध जलावर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में विधायक पोहरी श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे, मुख्य वनसंरक्षक श्री हरिओम शंखवार, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित नगर पालिका, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी, एनएचएआई एवं दोशियान कंपनी के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 
मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सिंध जलावर्धन योजना की प्रत्येक घटक की प्रगति की सूक्ष्मता से समीक्षा करते हुए कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित की। उन्होंने निर्देश दिए कि जून माह के अंत तक शिवपुरी नगर में पानी पहुंचे। पानी न पहुंचने की स्थिति में कंपनी के अनुबंध को खत्म करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दोशियान कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अप्रैल माह में लगातार शिवपुरी में उपस्थित रहकर कार्य में प्रगति लाए। उन्होंने कहा कि जलावर्धन योजना की निरंतर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने घरों में पहुंचाए जाने वाली जल वितरण पाईप लाईन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस दिशा में भी तेजी के साथ कार्य किया जाए। श्रीमती सिंधिया ने संबंधित विभागो के अधिकारियों को आपसी समन्वय से स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में इस दौरान बताया गया कि कंपनी को 8 करोड़ की बैंक गारंटी क्लीयर हो चुकी है और राशि शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगी। बैठक में संबंधित विभागों द्वारा सिंध जलावर्धन योजना के संबंध में किए जा रहे कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …