Breaking News

सीएम बनने के बाद पहली बार एक साथ मंच साझा करेंगे पीएम मोदी और योगी

सीएम बनने के बाद पहली बार एक साथ मंच साझा करेंगे पीएम मोदी और योगीपूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ इलाहाबाद –इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना के डेढ़ सौ साल पूरे होने पर साल भर तक चलने वाले कार्यक्रम का समापन 2 अप्रैल को होगा. इस मौके पर हाईकोर्ट परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.  इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी भी शामिल होंगे.

समारोह में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ ही चीफ जस्टिस आफ इंडिया जे.एस. खेहर, केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, यूपी के गवर्नर राम नाइक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम अन्य ख़ास मेहमान भी शामिल होंगे.
बता दें, कि 2 अप्रैल को होने वाला समारोह सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा और दोपहर सवा बारह बजे तक चलेगा. समारोह की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं. यूपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी पहली बार सार्वजनिक तौर पर साथ नजर आएंगे.
इस दौरान हाईकोर्ट की बिल्डिंग की ख़ास सजावट की जाएगी और साथ शहर में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस मौके पर सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किये जाएंगे.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …