चुनाव से पहले मोदी सरकार ने एमपी को दिया बड़ा तोहफा, प्रदेश में खुलेंगे पांच नए सेंट्रल स्कूल
क्या कहा नरेन्द्र सिंह तोमर ने
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा- ये मध्यप्रदेश के शिक्षा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है।
चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की हुई बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी। इनमें 13-प्वाइंट रोस्टर सिस्टम की जगह आरक्षण के पुराने 200 प्वाइंट सिस्टम को बहाल करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी मिली। देश में 50 नए केंद्रीय विद्यालय बनाने को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली। इसके अलावा एथेनॉल के लिए सॉफ्ट लोन पैकेज को मंजूरी मिल गई है। देश में जिन 50 नए सेंट्रल स्कूल खुलने की मंजूरी मिली हो उनमें से पांच स्कूल मध्यप्रदेश में खोले जाएंगे।
Manthan News Just another WordPress site