पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ –भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से उप्र की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी सौंप दी गई है। बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से कहा कि भाजपा के सभी सदस्यों का समर्थन मिला है, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।
राज्यपाल से मिलने के बाद आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ उत्तरप्रदेश में विकास, सुशासन की स्थापना करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि हम मोदीजी के सपने को साकार करेंगे।
उन्होंने कहा कि रा्ज्यपाल महोदय का भी आभारी हूं, जिन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। मुझे आशा हैं कि राज्यपाल महोदय के मार्गदर्शन में हम बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उप्र के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।
Manthan News Just another WordPress site