पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल –ट्रेन ब्लास्ट मामले में जांच करने बुधवार को भोपाल पहुंची एनआईए ने पिपरिया से पकड़े तीनों आतंकियों से पूछताछ की। आतंकियों ने बताया कि पांच मार्च को दानिश का चचेरा भाई इमरान रैकी करने भोपाल आया था। छह मार्च को वह लखनऊ पहुंचा, जहां सैफुल्लाह को बताया कि भोपाल सॉफ्ट टारगेट है। इसके बाद तीनों भोपाल आ गए। आतंकियों ने और भी खुलासे किए-
मॉड्यूल क्यों बनाया?
हमारे साथ हर जगह भेदभाव हो रहा है। ऐसे में किसी को तो आवाज उठानी होगी। फंडिंग कहां से हो रही थी?
कैसे जुड़े आईएस से?
फेसबुक के जरिए…फंडिंग कहीं से नहीं हो रही थी। आतिफ ने अपना खेत 22 लाख में बेचा था। वह लखनऊ-कानपुर मॉड्यूल ग्रुप का सरगना है। उसी पैसे से हम काम कर रहे थे। मॉड्यूल चल जाता और आगे फंडिंग की व्यवस्था भी हो जाती।
बम किसने रखा था? भोपाल पहुंचकर क्या किया?
दानिश ने बम रखा था। हम सुबह 6:33 बजे पुष्पक एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे और प्लेटफॉर्म नंबर 6 से बाहर निकलकर नाश्ता किया। सुबह 7:25 बजे पर लोकल ट्रेन (भोपाल-उज्जैन) आई जिसके बाद हमने बम रखा।
पकड़े गए तीनों आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि वह लखनऊ में मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को करीब तीन साल से जानते थे। उसी ने उन्हें आईएस के बारे में बताया था। वह लगातार आईएस के वीडियो दिखाता था और कहता था ‘एक वो हैं और एक हम…कौम के लिए हमें भी कुछ करना होगा।’ आतंकियों के मुताबिक उनका इरादा भारत में कई जगहों पर धमाके करने के बाद सीधे आईएस से जुड़ जाने का था, ताकि वहां से पैसा मिलता रहे।
Manthan News Just another WordPress site