Breaking News

भूमाफिया ने शासकीय भूमि को किया खुर्दबुर्दप्रशासन ने अभी तक नहीं की कोई कार्यवाही

मंथन न्यूज़ शिवपुरी। शहर के फिजीकल क्षेत्र में स्थित शिवशक्ति नगर में सर्वे नंबर 1176 से लगी हुई बेशकीमती शासकीय सर्वे की भूमि को जमीन कारोबारी दीपक सांखला द्वारा खुर्दबुर्द किया जा रहा है, वहीं सबकुछ जानने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मौन साधे हुए हैं। यही कारण है कि जमीन कारोबारी द्वारा कई लोगों को यहां 250 रुपए वर्गफुट तक प्लॉट काटकर बेच दिए गए हैं।Image result for jamin ka photos
जिन लोगों द्वारा इस जमीन पर प्लॉट खरीदे गए हैं उनकी मानें तो दीपक सांखला द्वारा उन्हें यह कह कर
 धनाढ्य सेठ के रुतबे के आगे प्रशासनिक अधिकारी भी बौने साबित हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा विगत माहों में शहरभर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई थी और इस दौरान प्रशासन द्वारा  वैध मकानों को तोडऩे से भी परहेज नहीं किया था। कई मकान मालिक अपने कागजात लेकर प्रशासन के अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते देखे गए, लेकिन प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनीं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा इस तरह के धनाढ्य सेठ जो शासकीय जमीन को खुर्दबुर्द कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा है। यहां बताना होगा कि जमीन कारोबारी दीपक सांखला हमेशा जमीनी संबंधी विवादों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। जब इस बात की जानकारी प्लॉट खरीददारों को लगी तो उनके द्वारा दीपक सांखला से रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो उन्हें डायवर्सन के नाम पर गुमराह कर दिया जाता है और कहा जाता है कि इस जमीन का डायवर्सन हो रहा है इसके बाद रजिस्ट्री करा दी जाएगी, लेकिन सूत्रों की मानें तो उक्त जमीन शासकीय है इसकी कभी भी रजिस्ट्री नहीं हो सकती है। बताना होगा कि उक्त जमीन पर कई लोगों द्वारा अपने पसीने की गाढ़ी कमाई से भवन निर्माण भी कर लिए गए हैं और वह अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। विदिता हो कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहरभर में कार्यवाही के नाम पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस विगत माह थमाए गए थे और इससे पूर्व कुछ लोगों के मकान भी गिराए गए थे, लेकिन इस जमीन कारोबारी की ओर अभी तक प्रशासन का ध्यान नहीं दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना है कि प्रशासन इस जमीन कारोबारी को कब तक अभयदान देता है?
इनका कहना है
मेरे द्वारा काफी समय पहले दीपक सांखला से प्लॉट खरीदा गया था, लेकिन कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई है।
रघुवीर रजक, प्लॉट खरीददार

प्लॉट विक्रय किए गए थे उनके द्वारा उन्हें रजिस्ट्री कराई जाएगी, लेकिन आज दिन तक कोई रजिस्ट्री नहीं कराई गई है। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …