मंथन न्यूज ! ‘नमामि देवि नर्मदे”-सेवा यात्रा आज 80वें दिन धार जिले के चिड़ीसंगम से शुरू हुई और धर्मपुरी पहुँची। चिड़ीसंगम में विधायक श्रीमती रंजना बघेल ने सुबह की नर्मदा आरती की। यात्रा के मार्ग पर सुलगाँव में जन-संवाद कार्यक्रम हुआ, यहाँ स्वामी शिवानंद सरस्वती जी महाराज ने जन-समुदाय को सम्बोधित किया। सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर भी मौजूद थी।
सुलगाँव, खतड़गाँव तथा हतनावर में यात्रा में चल रहे ध्वज का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। लोगों ने कलश पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। नर्मदा सेवा यात्रा का जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर और पुष्प-वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। यात्रा के पहुँचने पर सभी जगह कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा द्वारा धरमपुरी नगर का भ्रमण किया गया। नगर भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया। धरमपुरी में जन-संवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में उपस्थित जन-समुदाय को नर्मदा मैया का संरक्षण करने, नशा न करने, बेटी बचाओ, वृक्ष लगाने आदि का संकल्प दिलाया गया। विधायक श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा, विधायक धरमपुरी श्री कालूसिंह ठाकुर, डा. राज बर्फा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
Manthan News Just another WordPress site
