मंथन न्यूज़ मुरैना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा के डॉ. विनोद कुमार शाक्य को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने सस्पेंड कर दिया है। डॉ. शाक्य का सस्पेंशन व्यापम मामले में गिरफ्तार होने व जेल में रहने की वजह से किया गया है। डॉ. शाक्य को 12 अगस्त को न्यायालय ने जमानत दी थी। डॉ. शाक्य का सस्पेंशन सिविल सेवा नियम 9 (2) के तहत किया गया है। जिसमें किसी भी आपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार किए गए शासकीय सेवक को 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए अभिरक्षा में रखा गया हो। उसे कारावास की तिथि से सस्पेंड समझा जाएगा !
Manthan News Just another WordPress site
