Breaking News

स्वास्थ्य शिविर में 700 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण

Image result for shivpuri mp hospital photo

मंथन न्यूज़ शिवपुरी –राज्य बीमारी सहायता योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत सोमवार को जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन द्वारा शहर व गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। सोमवार को आयोजित हुए शिविर में काफी तादात में भीड़ देखी गई। वहीं जिन लोगों ने पंजीयन नहीं कराए वो इधर-उधर भटकते दिखाई दिए। इस शिविर में 777 मरीजों का परीक्षण किया गया। 


शिविर का शुभारंभ सुबह 11ः30 बजे राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने की। सीएमएचओ डॉ. व्हीके खरे ने बताया कि शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से घर-घर जाकर मरीजों की पहचान कर 777 मरीज लाए गए। जिसमें डॉक्टरों के परीक्षण उपरांत 266 मरीजों ऑपरेशन के लिए स्टीमेट तैयार कर अस्पतालों को भेजे जाएंगे। ऑपरेशन के लिए पाए गए मरीजों में 56 कैंसर मरीज, हृदय के ऑपरेशन के लिए 70 मरीज, कान के 31, किडनी के 15 मरीज और आंख के ऑपरेशन से संबंधित 08, कटे होंठ, तालू का ऑपरेशन हेतु एक मरीज चिन्हांकित किया गया है। मरीजों के परीक्षण के लिए अलग-अलग विकासखंडवार पंजीयन काउन्टर भी बनाए गए थे।

इस शिविर में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली, सिद्घांता हॉस्पिटल भोपाल, रेडक्रॉस हॉस्पिटल भोपाल, जेके हॉस्पिटल भोपाल, दिव्य ईएनटी हॉस्पिटल भोपाल, आरजेएस अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल ग्वालियर, अग्रवाल हॉस्पिटल ग्वालियर एवं डॉ. अनुपम भार्गव यूरोलॉजिस्टि नई दिल्ली तथा गंभीर बीमारियों के रोगियों का चिन्हांकन कर उन्हें स्टीमेट प्रदान कर ऑपरेशन की तिथि दी गई।
26, 27 कैप्शन : स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ के दौरान मंच पर मौजूद अतिथि व मरीजों का परीक्षण करते हुए डॉक्टर।

                                    पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …