Breaking News

नर्मदा और देश से दूर रहे कोका कोला तो अच्छा : रामदेव

babaramdev 2017220 193639 20 02 2017

मंथन न्यूज़ भोपाल –‘कोका कोला नर्मदा नदी से दूर ही रहे तो अच्छा है, बल्कि वे हिंदुस्तान में ही ना रहे तो ज्यादा अच्छा है। ऐसी कंपनियां अपने उत्पाद से बच्चों से लेकर युवाओं तक की जिंदगी में जहर घोल रही हैं।’

ये कहना है योग गुरु बाबा रामदेव का, जो नर्मदा सेवा यात्रा में हिस्सा लेने सोमवार को आए थे। कोका कोला होशंगाबाद के बावई में नर्मदा से आठ किमी दूर प्लांट लगा रहा है।
सोमवार को लालघाटी स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान रामदेव ने कोका कोला, पेप्सी और थम्सअप की तुलना शराब से करते हुए कहा कि ये कंपनियां ग्लैमर का तड़का लगाकर झूठा विज्ञापन कर रही है।
कालेधन पर वे बोले कि सरकार ने आंतिरक अर्थव्यवस्था को लेकर तो सख्त कदम उठाए, पर जो कालाधन बाहर जमा है उसके लिए भी ऐसे कठोर कदम उठाने चाहिए। नोटबंदी पर योग गुरु ने कहा कि दो हजार का नोट अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि आर्थिक और राजनीतिक अपराध में बड़ी करेंसी उपयोग होती है, इसलिए ये नोट देश के लिए घातक है।
गंगा में ठंडी करते हैं बोतलें
नर्मदा तट पर शराब के ठेके को मार्च से रिन्यूअवल न करने के मप्र सरकार के फैसले पर रामदेव ने कहा कि जो ये शराबबंदी की दिशा में बढ़ता कदम है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से ऋषिकेश जाते समय कई बार देखा है कि लोग रास्ते में शराब की बोतलें गंगाजी में ठंडी करके पीते हैं और गंदगी फैलाते हैं।
रेत खनन अशोभनीय
नर्मदा में अवैध रेत उत्खनन पर बाबा बोले कि किसी भी नदी में खनन शोभनीय नहीं है। सुबह मुख्यमंत्री ने उनसे इस संदर्भ में कहा है कि सरकार किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन नहीं होने देगी।
कांग्रेस मांगे, सहयोग करेंगे 
राजनीतिक निष्पक्षता पर बाबा बोले कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एक राजनीतिक संकट था देश में। उस दौर में हमने मोदी का समर्थन किया। यदि देशहित का कोई कार्य कांग्रेस भी करे और सहयोग मांगे तो हम तैयार हैं।
आंवला लगाएं, पतंजलि खरीदेगी 
नर्मदा किनारे वृक्षारोपण बाबा ने कहा कि किसान खेतों की मेढ़ में दोनों तरफ आंवला भी लगाएं। यदि रोज पांच दस हजार टन भी आंवला पैदा होगा तो पतंजलि खरीदने की गारंटी देगी।

                                               पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …