मंथन न्यूज शिवपुरी . फुल माला पहनाकर,टॉफी बिस्कुट देकर की पासबुक भेंट
डाकघर द्वारा 14 फरवरी को सुकन्या सम्रद्धि दिवस के रूप में मनाया गया और इस अबसर पर इस योजना के तहत खाता खोलने बाली बालिकाओं को फूल माला पहनाकर,टॉफी-बिस्किट देकर माता- पिता को पासबुक भेट की गयी।
इस अवसर पर मुख्य डाकघर के asp टी.एस भील,sdi व्ही पी राठौर,पोस्टमास्टर पी सी राठौर,डिप्टी पोस्ट मास्टर ऍम के सक्सेना,apm के के मिश्रा सहित अन्य डाकघर स्टाफ व् सुंकन्या सम्रद्धि योजना खाता दिवस पर खाता खोलने बाली लाडली बालिकाएं व् उनके माता-पिता भी मौजूद थे।
मुख्य पोस्ट ऑफिस में देर शाम आयोजित किये इस कार्यक्रम में श्री भील,व् श्री राठौर का उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहना था कि इस योजना को प्रारम्भ करने का उद्देश्य यही है कि लाडली बिटिया किसी को बोझ न लगे।
इस योजना पर सरकार बेहतर से बेहतर लाभ देने का प्रयास कर रही है ताकि एकत्रित हुई राशि से बिटिया का विवाह धूम धाम से सम्पन्न हो सके।उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत अधिक अधिक माता पिता अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर।
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को भारतीय डाक विभाग द्वारा सुकन्या सम्रद्धि दिवस के रूप में घोषित किया गया है।
मुख्य डाकघर में इस दिन खोले गए समस्त खाता धारकों को सम्मानित किया गया एवं बालिकाओं को फूल माला पहनाकर व् टॉफी-बिस्किट भेट कर सुकन्या सम्रद्धि योजना की पासबुक भेट की गयी।सम्मान पाकर बच्चे व् उनके परिजन भी खासे प्रसन्न हुए।
Manthan News Just another WordPress site