मंथन न्यूज़ झांसी ; म.प्र के जलसंसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के झांसी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए !कहाँ जहाँ प्यार मोहबत होता है वहाँ गठवन्धन होता है मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा की पहले कहते थे जोड़िया भगवन बनाता है पर मोदी के डर ने उत्तर प्रदेश में जोड़ी बना दी पहले बिहार में मोदी के डर लालू नितीश की जोड़ी बनी अब उत्तर प्रदेश में अखिलेश और राहुल की ! मंत्री मिश्रा ने कहाँ उत्तर प्रदेश में बड़े लुटेरे और छोटे लुटेरों का मेल हो गया है मंत्री डॉ मिश्रा ने कहाँ अखिलेश को चुनाव के दो महिने पहले पता चला चाचा शिवपाल गड़बड़ है!
Manthan News Just another WordPress site
