मंथन न्यूज खजुराहो ! खजुराहो में 2 दिन पूर्व ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने के मामले का खुलाशा हुआ है जहाँ अब मृतक युवक का सुसाईट नोट वायरल हुआ है।
सुसाईट नोट के अनुसार कर्ज से तंग आकर रिंकू गुप्ता ने आत्महत्या जैसा कदम उठायाहै। दरशल उसके पास कोई चारा भी नहीं था। और उसने तंग 9 फरवरी को खजुराहो स्टेशन के पास खजुराहो इंटरसिटी ट्रैन के सामने आकर अपनी जान गँवा दी थी।
पर्यटन नगरी खजुराहो निवासी टिंकू गुप्ता ने सुसाईट नोट में लिखा कि तुम्हारे खेल में बर्बाद हुआ हूं मेरे परिवार की मदद कर देना। और जिन लोगों से मेरे पैसे मिलना है वह पैसे मेरे घर पर दे आना। मेरे घर वालों के पास एक भी पैसा नहीं हैं। कि वो मेरा अंतिम संस्कार करा सकें मैंने जुए में सब बर्बाद कर दिया।
मैं जुआ माफिया बीरू पठान से गुजारिश करता हूँ कि मेरे परिवार का ख्याल रकना उन्हें 1 लाख रुपये दे आना।
हालांकि पुलिस पूरे इस मामले की जांच कर रही है। और अब तक कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है
Manthan News Just another WordPress site