मंथन न्यूज शिवपुरी ! शिवपुरी विधान सभा मे हो रहे विधायक कप के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मैं मनीष अग्रवाल पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो अध्यक्ष ता केरन लोधी मन्डल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र शिवहरे रहे।
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल ने कहा की खेल व्यक्ति के जीवन को निखारता है और एक देश के लिए अच्छा नागरिक भी देता है ।केरन लोधी ने कहा की अच्छा खेल टीम भावना को जन्म देता है ।विधायक कप के लिए ऊमरी कला .भ्यावन आसपुर आदि टीमों ने भाग लिया जिसमें आसपुर की टीम विजेता रही जो अब आगे शिवपुरी जाकर खेलेगी इस अवसर ग्राम के रामजीलाल लोधी नाहर सिंह जनपद सदस्य वीरन लोधी रामरत्न लोधी रामदास लोधी मुकेश शिवहरे राजकुमार लोधी दीपेश बंसल महेश परिहार जितेन्द्र वंशकार अजब सिह कप्तान सिह यादव रामकुमार लोधी दुलही सहित बडी संख्या मैं दर्शक उपस्थित रहे ।।इस अवसर पर सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र भी अतिथियों द्वारा वितरित किये गये।
Manthan News Just another WordPress site