मंथन न्यूज शिवपुरी !बाबा बजरंगी और संदीप राणा ने शानदार प्रदर्शन कर खूब बटोरी तालियाँ
शिवपुरी। शिवपुरी के तात्याटोपे प्रागंण में तीन दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल के दूसरे दिन पूरा ग्राउंड खचाखच भरा दिखाई दिया। आज कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथी के रूप में कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे और हेमंत ओझा थे जिन्हें साफा बाँधकर उनका स्वागत किया गया। यहाँ पर हरियाणा,दिल्ली,बाँदा और महाराष्ट्र के अलावा भारत के कई शहरों से पहलवानों ने अपना हुनर दिखाने के लिये शिरकत की है। बीते रोज यहाँ मुकाबलों में शानदार कुश्ती का मुजायरा संदीप राणा महाराष्ट्र और हरियाणा के पहलवान मनजीत सिंह के बीच देखने मिला जहाँ पर संदीप राणा ने मनजीत को चित कर यह मुकाबला जीता। उसके बाद दिल्ली की मोनीका पहलवान और मोन्टी हरियाण के बीच मुकाबला हुआ जिसे लेडीज पहलवान मोनीका ने कुश्ती प्रारंभ होने के चंद समय में ही जीत लिया और वहाँ उपस्थित जनसमुदाय ने जमकर तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं अन्य मुकाबला काठमाण्डू नेपाल के राजू पहलवान एवं झांझर राजस्थान के बल्लू पहलवान के बीच मुकाबला जिसमें राजू पहलवान विजयी रहे। तीसरा मुकाबला विक्की पहलवान दिल्ली, बग्गा पहलवान राजस्थान के बीच हुआ जिसमें विक्की पहलवान ने विजय हांसिल की। आगे के मुकाबलों में बाबा बजरंगी अयोध्या और सोनू पहलवान हरियाणा के बीच हुआ जिसे बाबा बजरंगी ने अपने सिग्रेचर दाव पैर के द्वारा सोनू को पछाड दिया और लोगों ने उनके इस दाव पर सबसे ज्यादा तालियां पीटीं। उसके बाद संतराम शिवपुरी और श्री विलास बांदा के बीच का मुकाबला अनिर्णित रहा जिसमे दोनों को ही जीता माना गया,शिवपुरी पिपरौनिया के राकेश को पछाडकर टीमल गोरखपुर ने जीता,छोटू बम्हारी शिवपुरी और भूपेन्द्र कानपुर में कुश्ती का मुकाबला बराबर का रहा,दिल्ली के सत्यपाल और पिपरोनिया शिवपुरी के जल्लू के बीच भी मुकाबला बराबर का रहा,अंतिम मुकाबला टीमल गोरखपुर जो पहले ही शिवपुरी के राकेश को हराकर मुकाबला जीत चुके थे उनके और शिवपुरी बम्हारी के नरेन्द्र गुर्जर के बीच हुआ जो बराबरी पर खत्म हुआ इसके साथ ही आज का कुश्ती दंगल बंद कर दिया गया। बीते रोज नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी के कहने पर दर्शकों को मुफ्त इंट्री दी गई थी। आज का ईनाम 5100 रूपये कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे की ओर से रखा गया था। वहीं फायनल में विजेता को ईनाम स्वरूप 51 हजार की घोषणा की गई है। संजय आज़ाद
बॉक्स
आकर्षण का कैंद्र लेडीज पहलवानों की कुश्ती होगी आज
बीते रोज तात्याटोपे प्रागंण में जारी कुश्ती के दूसरे दिन दिल्ली की मोनी पहलवान ने पुरूष पहलवान को पछाडकर खूब तालियाँ तो बटोरी ही वही लोगों ने आर्शीवाद स्वरूप अच्छी खासी राशि भी उन्हें भेंट दी। बताया गया है कि मोनी की फायनल कुश्ती रेणू लखनऊ से होगी वहीं एक अन्य लेडीज पहलवान नीतू फायनल भी अपने दाव दिखायेंगी। वहीं आज अहम मुकाबले में आज के विजेता संदीप राणा महाराष्ट्र का मुकाबला झाँसी से आये पहलवान बालमुकुन्द यादव से होगा। कुल मिलाकर आज का मुकाबला रोमांच के साथ ही आकर्षण का कैंद्र भी रहेगा। जिसमें प्रवेश फीस भी दर्शकों से वसूली जायेगी।
बॉक्स
स्थानीय पहलवानों ने लगाया पक्षपात का आरोप
शिवपुरी के पहलवानों ने जो कि तात्याटोपे प्रागंण में पहलवानी करने तो आये थे। उन्होंने तो आरोप लगाते हुए यहाँ तक कहा कि यह कुश्ती ऑरिजनल न होते हुए नूराकुश्ती है जो पहले ही फिक्स है। खुल्लम खुल्ला विरोध के बाद प्रबंधन ने उनके मुकाबले को भी इजाजत दी गई। उसके बाद शिवपुरी के तीन पहलवानों का मुकाबला कराया गया जिनमें दो का मुकाबला तो बराबरी पर छूटा वहीं तीसरा मुकाबले में शिवपुरी के राकेश को हराकर टीमल ने जीता। जबकि ग्राउंड में पहले ही यह एनाउंस किया गया था कि आज लोकल मुकाबले नहीं होंगे। लेकिन लोगों के आग्रह के बाद प्रबंधन ने स्थानीय पहलवानों को भी मौका दिया।
Manthan News Just another WordPress site