मंथन न्यूज़ भोपाल –विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में जल्द ही पासपोर्ट दफ्तर खोलने की तैयारी है। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर एवं सतना में भी पासपोर्ट प्रोसेसिंग का काम शुरू किया जाएगा। चारों शहरों में मुख्य डाकघर के जरिए अगले महीने मार्च में ही पासपोर्ट बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
विदेश मंत्रालय एवं संचार मंत्रालय के डाक विभाग में इस संबंध में जोरशोर से काम चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस काम पर लगाया गया है। संचार मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए मप्र के चारों शहरों का ब्योरा मांगा गया है। डाक विभाग के मप्र परिमंडल की ओर से गुरुवार को दिल्ली से मांगी गई रिपोर्ट भेज दी गई। इसमें विदिशा एवं जबलपुर, सतना एवं ग्वालियर के हैडपोस्ट आफिस में उपलब्ध स्टाफ, कार्यालय के स्थान एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी भेजी गई है।
पीएसके की लेंगे मदद
विभागीय सूत्रों का कहना है कि डाक विभाग के चिन्हित कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी। पासपोर्ट निर्माण में पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीएसके )के स्टाफ की मदद भी ली जाएगी। पासपोर्ट निर्माण के लिए इन चारों शहरों में प्रोसेसिंग का काम होगा। पासपोर्ट निर्माण एवं प्रिंटिंग का काम भोपाल में होगा इसके बाद पासपोर्ट डाकघर के जरिए संबंधित व्यक्ति को भेज दिया जाएगा। पासपोर्ट के संदर्भ में नीतिगत मामले एवं विवाद आदि का अंतिम निर्णय भोपाल पासपोर्ट अधिकारी ही करेंगे।
आधा दर्जन शहर
इन चार नए शहरों को मिलाकर प्रदेश के 6 शहरों में पासपोर्ट बनाने की सुविधा हो जाएगी। प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में पासपोर्ट दफ्तर का 22 फरवरी को औपचारिक उद्घाटन है। इन चार शहरों में भी फरवरी के अंतिम सप्ताह अथवा मार्च में काम शुरू करने की तैयारी की गई है।
देश भर में 70 पोस्ट आफिस
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में भी यह ऐलान किया था। देश भर में 70 डाकघरों का चयन किया गया है। ग्वालियर के लश्कर हैडपोस्ट आफिस, जबलपुर(सिविल लाइंस) एवं सतना के भी हैडपोस्ट आफिस की जानकारी भेजी गई है।
प्रक्रिया चल रही है: राय
चारों शहरों में डाकघर के माध्यम से जल्दी ही पासपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी है।
– मनोज कुमार राय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site