Breaking News

दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारियां पूरी, अनेक जानी-मानी हस्तियां होंगी शरीक

मंथन न्यूज़ दिल्ली – दिल्ली में एक बार फिर लिटरेचर फेस्टिवल की तैयारी पूरी हो गई है. यह 10-12 फरवरी तक दिल्ली हाट में होगा. इसमें कई नामी लेखक, कवि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे.

फेस्टिवल का आयोजन इंडियन पब्लिक लाइब्रेरी मूवमेंट, दिल्ली सरकार के संस्कृति मंत्रालय और भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से होगा. इसमें पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए ‘ड्रीम नेशन: डियर कलाम सर’ पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा.
इसके साथ ही 12 फरवरी तक रोजाना नामी हस्तियों की किताबों, देश-विदेश की नीतियों समेत कई आर्थिक-सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
तीन दिन तक चलने वाले मेले में साहित्य अकादमी अवार्ड विजेता अशोक वाजपेयी, नेशनल बुक ट्रेस के चेयरमैन बलदेव भाई शर्मा, डॉ. अशोक चक्रधर, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, विलियम डेलरिम्पल, तस्लीमा नसरीन, तारेक फतह, रविदर सिंह, इरा त्रिवेदी समेत कई नामी हस्तियां शरीक होंगी.

Check Also

15 साल से 200 बीघा जमीन पर शेरा सरदार कर रहा था खेती प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

🔊 Listen to this शिवपुरी | जिले के कोलारस अनुभाग अंतर्गत डुमेला ग्राम में प्रशासन …