Breaking News

कोलारस आस्पताल में चल रही है चपरासी की मनमानी

कोलारस आस्पताल में चल रही है चपरासी की मनमानी

आप को बता दें की कोलारस अस्पताल में pm कराने आए  परिजनों से चपरासी ने मांगी 1000 रु

मामला कोलारस के इमलाबाद गांव में कल शाम को मंगल सिंह पुत्र साहब सिंह गुर्जर ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जिसके बाद उसे कोलारस अस्पताल में pm के लिए लेकर आये और सुबह उसका pm हुआ pm के बाद चपरासी गुरुचरण ने परिजनों से 1000 रु मांगे चपरासी गुरुचरण का कहना था की आप जब 1000 रुपए दोगे तब डेड बॉडी को ले जाने देंगे जब परिजनों ने उसकी सूचना डॉ आनन्द जैन को दी उसके बाद डॉ ने डेड बॉडी को वहाँ से रवाना किया और उसके बाद परिजन डेड बॉडी को ट्रेक्टर से लेकर गए
ऐसे में सवाल ही उठता है की सरकारी अस्पतालों में ही चपरासी अपनी मनमानी कर रहे हैं यहां तक की इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी व डॉक्टरों को भी नहीं है जब इसकी जानकारी अधिकारियों को या डॉक्टरों को मिलती है तो उसके बाद भी चपरासियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती

परिजन

परिजनों का कहना है कि हमसे 1000 रु की मांग की ओर बोला की जब तक 1000 रु नही दोगे तब तक डेड बॉडी नही ले जाने दूंगा

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …