यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। यहां एक चुनावी रैली में उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर जमकर हमला बोला। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रस्तावित पदयात्रा कैंसल कर दी। शाह ने कहा कि मेरठ में व्यापारी अभिषेक की हत्या और बिगड़ते कानून व्यवस्था के प्रति विरोध जताने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। 
शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। वह बोले, ‘कांग्रेस और एसपी का गठबंधन प्रदेश को लूटने के लिए किया गया। एक ने अब तक प्रदेश को लूटा और दूसरे ने देश को, दोनों शहजादों ने यूपी को नुकसान पहुंचाया।’
Manthan News Just another WordPress site