अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो को भारत के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी. अमेरिका ने भारत का समर्थन किया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ है.
बता दें कि अमेरिका, फ्रांस, रूस समेत कई देशों ने भारत-पाकिस्तान से अपील की है कि दोनों देश शांति बरतें और आपस में बात करें.
अब हर तरफ से घिरेगा पाकिस्तान
भारत की एयरस्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान पर अब कूटनीतिक मार पड़ रही है. भारत ने कूटनीतिक रास्तों से दुनियाभर में पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू किया है और उसे आतंकवादी समर्थित चेहरे को सामने रखा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सऊदी अरब के लिए रवाना हुई हैं, जहां पर पाकिस्तान के आतंकी हिसाब-किताब को बताएंगी और इसके खिलाफ चल रही लड़ाई में समर्थन जुटाएंगी.
सिर्फ इतना ही नहीं दुनियाभर में मौजूद भारतीय राजदूतों को भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि वह अपने स्थानों पर पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करें. और दुनिया को बताएं कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की. ये एयरस्ट्राइक जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई, जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसके कई विमान भारतीय वायुसीमा में घुसे और वहां बम गिराए. हालांकि, भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया.
गौरतलब है कि इस समय भारतीय वायुसेना का पायलट अभिनंदन पाकिस्तान की हिरासत में है. भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान से कहा है कि वह तुरंत उनके पायलट को वापस करें. पाकिस्तान ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है. 
Manthan News Just another WordPress site