Breaking News

पाकिस्तान के कब्जे में हैं वायुसेना के पायलट, भारत ने की जल्द से जल्द भेजने की मांग

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के दो पायलट हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस दावे की पुष्टि की थी.


विदेश मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि भारतीय वायुसेना के लापता हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पाकिस्तान के कब्जे में हैं. भारत ने पाकिस्तान की तरफ से पायलट का वीडियो जारी करने की आलोचना की है.पाकिस्तान मिलिट्री की मीडिया विंग के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को कहा कि भारतीय वायुसेना के एक पायलट उनके कब्जे में हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि वायुसेना के दो पायलट उनके पास हैं.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खॉन ने भी अपने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके कब्जे में भारतीय वायुसेना के दो पायलट हैं. हालांकि अब पाकिस्तान की सेना अपने दावे से पलट गई है.बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी लडाकू विमानो की घुसपैठ के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ कर सैन्य ठिकानों पर हमला किया. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन मार गिराया.विदेश मंत्रालय ने सूचना दी कि इस कार्रवाई के दौरान दुर्भाग्यवश भारत ने एक मिग-21 विमान खोया है, जिसका पायलट लापता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत का एक पायलट उसके पास है, हम इसकी जांच कर रहे हैं.’सूत्रों का कहना है कि भारत पाकिस्तान के कब्जे में अपने पायलट को कुटनीति के जरिए छुड़ाएगा या यूएन की मदद लेगा. पाकिस्तान ने अभी औपचारिक रूप से इस बात की सूचना भारत को नहीं दी है

पायलट अभिनंदन को दुश्मन देश में मिलेंगी ये सुविधाएं, इनकार नहीं कर सकता पाकिस्तान!

कोई भी देश किसी युद्धबंदी को क्रिमिनल नहीं ट्रीट कर सकता, इंटरनेशनल प्रोटोकॉल के तहत देनी होंगी खानपान और मेडिकल सुविधाएं

किन्हीं दो देशों के बीच चाहे जितनी भी दुश्मनी क्यों न हो अगर उनका कोई सैनिक एक दूसरे का युद्धबंदी बन जाता है तो उस पर कुछ इंटरनेशनल प्रोटोकॉल लागू होते हैं. जिसके तहत न तो उससे पूछताछ की जबरदस्ती की जा सकती और न ही धमकी दी जा सकती है. खाने-पीने का इंतजाम करना उन्हें बंधक बनाकर रखने वालों की जिम्मेदारी होगी. युद्धबंदी को वही मेडिकल सुविधाएं भी हासिल होंगी जो उसके सैनिक को मिलती हैं. जेनेवा कन्वेंशन के तहत उसे ये अधिकार हासिल होगा. भारत ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में हैं.

Check Also

विकसित म.प्र. 2047 विजन डॉक्यूमेंट के लिए हुआ जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम

🔊 Listen to this Jan 8, 2025 at 08:30 विकसित म.प्र. 2047 विजन डॉक्यूमेंट के …