मंथन न्यूज़ भोपाल-
जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को आज इंदौर में वरिष्ठ पत्रकार और जल-संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत अनुसंधानकर्ता श्री रविंद्र शुक्ला ने अपनी लिखी तीन पुस्तकें भेंट की। जल-संरक्षण, जल-संवर्धन और जल-प्रबंधन के क्षेत्र में लम्बे समय से सक्रिय श्री शुक्ला ने अपनी पुस्तक ‘समन्वित जल-प्रबंधन’ और शिप्रा नदी के विकास पर केन्द्रित “शिप्रा-रिवर बेसिन विजन-2025” भेंट की।
जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा को श्री शुक्ला ने वर्ष-2031 तक की जल प्रबंधन की स्थिति पर आधारित पुस्तक “ए टिवेन्टी ईयर पर्सपेक्टिव वाटर मैनेजमेंट इन सेंट्रल इंडिया’ भी भेंट की। यह पुस्तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष्य में वर्ष 2011 को आधार वर्ष मानकर लिखी गई है। आने वाले दो दशक में उद्योग, कृषि, पर्यावरण आदि की दृष्टि से जल की खपत से संबंधित अध्ययन इस पुस्तक में किया गया है। देश में वॉटर एकाउंटिंग और वॉटर बजटिंग की दृष्टि से इस पुस्तक को महत्वपूर्ण माना गया है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने तीनों कृति को उपयोगी बताते हुए सराहना की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार श्री शुक्ला द्वारा किए गए अनुसंधान कार्य को देखते हुए आवश्यकतानुसार जरूरी कदम भी उठाएगी।
|
|
पूनम पुरोहित