Breaking News

मिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटी एक की मौत और चालक सहित तीन घायल

मंथन न्यूज़ शिवपुरी- शहर से करीब 7 किमी दूर देहात थाना के ग्राम ककरवाया में मिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटने से एक युवक मिथुन आदिवासी की मिटटी में दब जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी  ट्रेक्टर जब एबी रोड पर पुलिया से गुजर रहा था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया और इसमें सवार तीन मजदूर मिट्टी में दब गए जिनमे से दो को तो सकुशल निकल लिया गया लेकिन एक की मिटटी में दबे होने की वजह से मौत हो गयी  क्रेन से पुलिस ने ट्राली को उठवाया तब युवक के शव को निकाला जा सका  इस हादसे में चालक भी घायल हो गया  सभी तीन घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ तीनो की हालत स्थिर बनी हुई है  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

Displaying foto (2).jpeg

                                                       पूनम पुरोहित 

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …