मंथन न्यूज़ -शिवपूरी जो किसी समय मिनी शिमला के नाम से मसहूर हुआ करती थी पर्यटन के लिये सैलिनियो का जमावडॉ जिस शहर में होता था प्रदूषण मुक्त वातावरण ओर हरियाली ओर जडनो ओर पहाडो का सून्दर शहर था आज एेसा क्या हुया कि इतनी सारी खूविया होते हूये भी अनजान वेवस बन कर रह गया शिवपूरी शहर जहॉ पर्यटन का बहूत वडॉ हव होना चाहिये था विकास की गति मे प्रदेश में सबसे बिमारू ओर धूल भरा शहर बन गया कारण साफ है यदि शिवपूरी को ध्यान से देखा जाये तो शिवपूरी म.्प्र में सबसे ज्यादा पिछडा शहर में गिना जा सकता हैं क्योंकि ना उध्योग ना रोजगार ना सडकेे ना द्वार ना ही सैलानियो के आने का इंतजार कूूछ भी आज शहर में दूर दूर तक दिखाई नहीं देता एेसा लगता है कि शहर का अपना बजूद ही अधेंरे मैं है

सडंको की हालत दयनिय है पानी के लिये लोग परेशान है यूवाओ का भविष्य अंधकार में है क्या आज सवसे बडॉ सवाल तो यहि है शिवपूरी की हालत कब तक सुधरेगी कोन सूनेगा बेबस शिवपूरी का हाल
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site