मंथन न्यूज़ –नोटबंदी के बाद परेशानी झेल रहे आलू किसानों की लड़ाई लड़ रहे मध्य प्रदेश के इंदौर के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अब अनूठे तरीके से विरोध जताया है. पटवारी ने जिला जेल में तीन ट्रैक्टर आलू पहुंचाए है.
दरअसल, जीतू पटवारी ने एक दिन पहले आलू किसानों के समर्थन में इंदौर में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया था.

जेल से रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को जीतू पटवारी तीन ट्रैक्टर आलू भरकर जिला जेल पहुंचे और उन्होंने जेल परिसर में आलू रख दिए.
मुफ्त में आलू बांटने के दौरान गिरफ्तारी
नोटबंदी के कारण आलू उत्पादक किसानों को कथित भारी घाटे के चलते आम बाशिंदों को मुफ्त आलू बांटने की मांग पर अड़े स्थानीय कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी समेत करीब 30 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटवारी और अन्य प्रदर्शनकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया, जब वे आलू उत्पादक किसानों के साथ कथित तौर पर उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. राऊ क्षेत्र के कांग्रेस विधायक इस मांग पर अड़े थे कि उन्हें किसानों के साथ शहर के राजबाड़ा चौराहे पर आम लोगों को मुफ्त आलू बांटने दिया जाये, जबकि पुलिस और प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.
गिरफ्तारी से पहले पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘नोटबंदी के चलते स्थानीय थोक मंडी में आलू के भाव गिरकर एक रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचने से किसानों को भारी घाटा हुआ है. किसानों को लग रहा है कि आलू की फसल को मंडी तक ले जाने का खर्च उठाकर अपना घाटा बढ़ाने से बेहतर है कि इसे आम लोगों को मुफ्त बांट दिया जाए.’
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site