मंथन न्यूज़ –
कमीशन लेकर 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को 2,000 रुपये के नये नोटों से बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर में चार लोगों को धर दबोचा. इनके कब्जे से 11 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गयी.
पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) यूसुफ कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों की पहचान विनोद पुरोहित (26), दिलीप पुरोहित (24), लक्ष्मीनारायण पुरोहित (48) और आयुष राठौर (18) के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2,000 रुपये के नये नोटों के रूप में कुल 11.40 लाख रुपये और 500 तथा 1,000 रुपये के पुराने नोटों के रूप में 3,000 रुपये बरामद किये गये.
कुरैशी के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने 18 प्रतिशत के कमीशन पर पुराने नोट बदलने के लिये 2,000 रुपये के नये नोटों के रूप में 11.40 लाख रपये का इंतजाम किया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच के जरिये पता लगा रही है कि इन लोगों के पास 2,000 रुपये के नये नोट पहुंचने में कहीं स्थानीय बैंक अधिकारियों की भूमिका तो नहीं है. आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दी जा रही है.
पूनम पुरोहित