उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया 10 नवम्बर को ग्वालियर से चिनौर पहुँचकर नवीन डिग्री कॉलेज के लिये स्थल मुआयना करेंगे। श्री पवैया इसके बाद ग्वालियर के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री पवैया 11 नवम्बर को भोपाल आकर मंदसौर जायेंगे। वे 12 नवम्बर को मंदसौर से सीतामऊ पहुँचकर नटनागर शोध संस्थान का निरीक्षण करेंगे। मंत्री श्री पवैया इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय सेमीनार ‘भारत की रियासतें और उनका कला-स्थापत्य साहित्य और सांस्कृतिक इतिहास में योगदान” (युग-युगीन) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे।
श्री पवैया मंदसौर से पिपल्या मण्डी पहुँचकर शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़ के नये भवन का लोकार्पण कर मंदसौर होकर रतलाम आयेंगे। वे 13 नवम्बर को भोपाल लौटेंगे।
Manthan News Just another WordPress site
