Breaking News

मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने दिल्ली में आयोजित नदियों के अंतरयौजना हेतु विशेष समिति की ग्यारहवी बैठक में हिस्सा लिया

   दिल्ली  जनसंपर्क एवं जलसंसाधन संसदीय कार्ये मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली में आयोजित नदियों के अंतरयौजना हेतु विशेष  समिति की ग्यारहवी बैठक  में हिस्सा लिया जहा मंत्री डॉ मिश्रा जी ने केन वेतवा परियोजना के दूतीय चरण में वीना काम्प्लेक्स को जोड़ने का आग्रह किया है ! डॉ मिश्रा जी ने दिल्ली में आयोजित नदियों के अंतरयौजना हेतु विशेष  समिति की ग्यारहवी बैठक  में हिस्सा   लेकर बहा अपने कई विचार रखे केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्रालय  दूआरा आयोजित बैठक में  विभिन्न  राज्यो के जलसंसाधन मंत्रियो सहित विभाग के सचिव् भी मौजूद थे !बैठक की अध्यकक्षता  केंद्रीय जलसंसाधन राज्य मंत्री विजय गोयल ने की
डॉ मिश्रा  जी ने  लोअर और परियोजना को पर्यावरण  एवं प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र देने का अनुरोध किया ! डॉ मिश्रा जी ने केन वेतवा परियोजना  के दूतीय चरण के क्रियावयन में स्थाई प्राथमिकता दिए जाने का अनुरोध किया 

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …