Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर आप अच्छा पढ़ाओगे, तो निजी स्कूलों में ताले डल जाएंगे।

छठवां वेतनमान मिलने पर सम्मान करने सीएम हाउस पहुंचे अध्यापकों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर आप अच्छा पढ़ाओगे, तो निजी स्कूलों में ताले डल जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो मेरे हित में है, मैं उसके हित में हूं। दूंगा मैं ही। इसलिए आप प्रदेश के बच्चों का भविष्य सुरक्षित करो, मैं आपका भविष्य सुरक्षित करूंगा।

अध्यापकों को सरकार ने मांग के मुताबिक छठवां वेतनमान दे दिया है। हजारों अध्यापक अपनी खुशी का इजहार करने और मुख्यमंत्री का सम्मान करने रविवार को राजधानी आए। सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में हर जिले के अध्यापकों ने मुख्यमंत्री चौहान को प्रतीक चिन्ह देकर सीएम की पत्नी साधना सिंह को बाघ प्रिंट की साड़ियां देकर सम्मान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगे स्कूलों में बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए जाते हैं। आप मेहनत करके अच्छी शिक्षा दीजिए, तो ये दुकानें बंद हो जाएंगी। अध्यापक गुणवत्ता में सुधार करके देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन करें।cm 2 2016116 213944 06 11 2016

जब अध्यापकों ने अपनी मांगें रखीं, तो मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिसंबर में इस संबंध में बात करेंगे। बेहतर परफार्मेंस वाले शिक्षकों की प्रतिष्ठा बढ़ाने के मापदंड तय किए जाएंगे।पढ़ाई की गुणवत्ता सुधार के लिए राजधानी के जंबूरी मैदान में सम्मेलन आयोजित होगा। वेतन गणना पत्रक की विसंगति के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में अलग से स्पष्टीकरण जारी कर दिया जाएगा। आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष भरत पटेल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि हमने मांगने में कमी नहीं की और आपने देने में कमी नहीं की। संघ के मुख्य महामंत्री जावेद खान ने मुख्यमंत्री से हड़ताल अवधि के वेतन की मांग की। उन्होंने कहा कि यह राशि देश की सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिजनों को दे दी जाए

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …