इंदौर -मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कॉलेज छात्र ने आत्महत्या कर ली. स्टूडेंट ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.
जानकारी के मुताबिक, लसुडिया थाने को शुक्रवार को एक छात्र के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने छात्र के छव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की. बताया जा रहा है कि मौके से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे युवक के आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, इसके लिए पुलिस मृतक के दोस्तों से बयान ले रही है.
पुलिस के अनुसार मृतक छात्र मूल रूप से सागर का रहने वाला है और इंदौर में रहकर एक निजी कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा था.
छात्र के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. पुलिस परिवार के बयान लेने के लिए उनके इंदौर पहुंचने का इंतजार कर रही है.
फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसे पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पूनम पुरोहित