मध्य प्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. डॉक्टर ने एक मरीज से ऑपरेशन के एवज में रिश्वत मांगी थी.
रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, रमैया अहिरवार की शिकायत पर जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता को रिश्व

DEMO PIC
रमैया ने अपनी शिकायत में कहा था कि डॉक्टर गुप्ता उससे ऑपरेशन के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत रहा है.
शिकायत की तस्दीक होने के बाद लोकायुक्त एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने शुक्रवार दोपहर रिश्वत राशि लेते ही डॉक्टर गुप्ता को धर दबोचा.
रिश्वतखोर डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई पूरी होने पर डॉक्टर को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.त राशि के साथ गिरफ्तार किया गया.
Manthan News Just another WordPress site