राजधानी के लाल परेड मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, गोविंद सिंह, भोपाल के महापौर आलोक शर्मा आदि भी मौजूद थे।
यह है योजना
युवा स्वाभिमान योजना में 21 से 30 वर्ष तक के युवाओं पर फोकस किया गया है।
-बेरोजगार अथवा 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
-योजना के तहत शहरी युवाओं को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी।
-इस योजना की खास बात यह भी है कि इन युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
-मध्यप्रदेश में इस वर्ग में 1 करोड़ 37 लाख 83 हज़ार युवा हैं, जो कुल वोटर्स का 27.38 है।
-इस योजना के माध्यम से कांग्रेस ने चुनावी वादा तो पूरा किया, साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए शहरी युवाओं को साधने का भी प्रयास किया है।
-12 फरवरी से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।
-इस योजना में अभी तक डेढ़ लाख से अधिक युवा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
-पहले चरण में सरकार 63 हजार 400 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देगी।
-प्रशिक्षण के बाद हर माह इन युावओं को 4000 रुपए स्टायपेंड देगी।
क्या बोल जयवर्धन सिंह
मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस मौके पर कहा कि इतिहास में कभी युवाओं पर ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन, हमारे मुख्यमंत्री ने इन युवाओं पर ध्यान दिया। इस योजना के तहत 4 हजार रुपए भत्ता भी दिया जाएगा और कौशल विकास की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हमारी सरकार युवा और कंपनियों के बीच का माध्यम भी रहेगी। सिंह ने कहा कि प्रदेश 1 लाख 55 हजार को मिलेगा फायदा।
भोपाल में साढ़े चार हजार युवाओं को लाभ मिलेगा। सिंह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का संकल्प है कि छिंदवाड़ा की तर्ज पर प्रदेश का विकास हो।
क्या बोले पीसी
प्रदेश के विधि एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी युवा स्वाभिमान योजना के शुभारंभ अवसर पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 55 दिन में वचन पत्र की 26 बातों को पूरा कर दिया। मुख्यमंत्री का संकल्प है कि प्रदेश में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे।
![](https://manthannews.in/wp-content/uploads/2021/08/feturedimagee-660x330.jpg)
बड़ी योजनाः प्रत्येक युवा को हर माह मिलेंगे 4 हजार रुपए
बड़ी योजनाः प्रत्येक युवा को हर माह मिलेंगे 4 हजार रुपए
भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में युवाओं से किया गया अपना एक और वादा पूरा कर दिया।