Breaking News

एमपी में फिर मिला काली कमाई का कुबेर, करोड़ों की ब्लैकमनी का खुलासा-

एमपी में फिर मिला काली कमाई का कुबेर, करोड़ों की ब्लैकमनी का खुलासा

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिजली विभाग के डीजीएम (विजीलेंस) सत्येंद्र सिंह चौहान के ठिकानों पर बुधवार की सुबह लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा है. लोकायुक्त के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति को लेकर मारे गए इस छापे में करोड़ों की संपत्ति मिली है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह बिजली विभाग में कार्यरत सत्येंद्र सिंह चौहान के ग्वालियर और मुरैना स्थित ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई. इस दौरान लोकायुक्त को करोड़ों की काली कमाई का पता चला है. इसमे आलिशान मकान सहित प्राइम लोकेशन पर प्लॉट और कृषि जमीन के अलावा कई वाहनों का खुलासा हुआ हैं
एमपी में फिर मिला काली कमाई का कुबेर, करोड़ों की ब्लैकमनी का खुलासा
प्रारंभिक जांच में सत्येन्द्र सिंह चौहान के यहां
-भगवान कॉलोनी मुरार में 3 मंजिला मकान
-द्वारिकाधीश कॉलोनी में 2600 वर्गफीट में पानी का प्लांट
-1500 वर्गफीट का अनुपम नगर में प्लॉट
-सौंसा में प्लॉट, साढ़े चार बीघा जमीन
-3 टाटा लोडिंग गाड़ी, एग्रीकल्चर लैंड के कागजात मिले है.
लोकायुक्त छापे के दौरान जेवरात, नकदी और बैंक खातों का भी खुलासा हुआ है. छापे की कार्रवाई में शामिल अफसर अभी संपत्ति के मुल्यांकन में जुटे है.
एमपी में एक ही दिन में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. लोकायुक्त पुलिस ने इसके अलावा आगर मालवा जिले में भी सोसायटी प्रबंधन के यहां छापे की कार्रवाई में लाखों रुपए की काली कमाई का खुलासा किया है.

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …