Breaking News

भूत के खिलाफ एसपी ऑफिस में शिकायत, युवती की पुलिस से मदद की गुहार

 ग्वालियर-पुलिस को हमेशा अपराधों की शिकायत की जाती है लेकिन क्या आपने कभी पुलिस को भूतों के खिलाफ शिकायत मिलने का मामला सुना है. पुलिस के पास एक युवती ने भूतों के खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद अफसरों ने जांच का आश्वासन दिया है.

मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है. यहां गैंडेवाली सड़क पर रहने वाली ममता नाम की युवती ने मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचकर भूतों से परेशान होने की शिकायत करते हुए उसे इस मुसीबत से बचाने की गुहार लगाई है.
भूत के खिलाफ एसपी ऑफिस में शिकायत, युवती की पुलिस से मदद की गुहार
ममता ने अपनी शिकायत में कहा है कि, वह अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से भूतों की वजह से पूरा परिवार परेशान है.
ममता की मानें तो भूत उसके घर पर आकर मोबाइल पर बात करते है. भूतों की वजह से टीवी पर दिखने वाले इंसान भी बाहर आ जाते हैं और वह भूत बन जाते है. घर में डरावनी प्रेत-आत्माओं की आवाज आती हैं. इन भूतों ने उसका जीना दूभर कर दिया है.
ममता का आरोप है कि पास में रहने चंद्रवती गौतम और वीरू गौतम द्वारा उसे और उसके परिवार को परेशान करने के लिए यह भूत भेजे जाते है, जिससे वह मकान खाली कर दे.
पुलिस के पास शिकायत लेकर पहली इस युवती के मुताबिक, मकान पर कब्जा करने के लिए पड़ोसी ने तंत्र-विधा, काला जादू और भूतों का सहारा लिया है.
पुलिस महकमे के अधिकारी भी भूतों द्वारा परेशान करने की शिकायत सुनकर दंग रह गए है. डीएसपी आलिम खान ने शिकायत मिलने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि, इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जाए

Check Also

भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार

🔊 Listen to this भाजपा के राज में विंध्य- महाकौशल में ब्राह्मणों पर बढे अत्याचार …