भोपाल। भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को सदन में कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा कि दो महीने की कांग्रेस सरकार में अपहरण और स्थानांतरण उद्योग पनपा है। उन्होंने सतना जिले में दो भाइयों के अपहरण के मामले में कहा कि 12 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार इन मासूमों का पता नहीं लगा पाई। प्रदेश की व्यवस्था चौपट हो गई है।
मिश्रा ने कहा कि यह एक्सीडेंटल सरकार है। बहुमत की सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने गलती की होगी तभी विपक्ष में बैठे हैं। कांग्रेस भी खूब झूठ बाेलकर सत्ता में आई। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस एक किसान का नाम बताए जिसका कर्ज माफ किया गया हो। प्रदेश में ओला पाला पड़ा एक दिन भी सीएम किसानों के आंसू पोंछने नहीं गए।
सिंहस्थ पर क्यों नहीं की टिप्प्णी : मिश्रा ने कहा कि सदन में जो होता है उसकी टिप्पणी बाहर से आती है। बाला बच्चन और उमंग सिंघार पर बयान आया पर जयवर्धन पर कोई बयान नहीं आया। उन्होंने भी सिंहस्थ पर रिपोर्ट दी थी। इस सरकार ने तो इतना झूठ बोला है कि 60 दिन में 6 सीएम बदल जाने थे।
Manthan News Just another WordPress site