Breaking News

बीजेपी एमएलए का दावा, कमलनाथ सरकार ने दिया करोड़ों का ऑफर


भोपाल. एमपी में कांग्रेस-भाजपा के बीच चल रही विधायकों के उसके पाले में होने के दावे-प्रतिदावे के बीच भाजपा के एक विधायक ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने उसे मंत्री पद व करोड़ों रुपए का ऑफर दिया था, लेकिन वे कांग्रेस के प्रलोभन में नहीं आये, वे बीजेपी में ही ठीक हैं. 
मध्य प्रदेश के एक बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सीताराम आदिवासी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उन्हें खरीदने की कोशिश की.
मंत्री पद और करोड़ों का ऑफर दिया गया
आदिवासी ने कांग्रेस के नेताओं पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े से लेकर छोटे नेता तक उन्हें बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का प्रलोभन दे रहे हैं. इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए से लेकर सरकार में मंत्री पद तक का ऑफर दिया जा रहा है. सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस विधायक नारायण त्रिपाठी और ब्यौहारी से विधायक शरद कोल पर निशाना साधते हुए दोनों को गद्दार तक कह दिया. बता दें कि ये दोनों वो ही विधायक हैं जिन्होंने पिछले दिनों विधानसभा में दंड विधि संशोधन विधेयक पर कमलनाथ सरकार के समर्थन में क्रॉस वोटिंग की थी.
मैं भाजपा में रहकर बहुत खुश हूं
कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने वाले विधायक सीताराम ने खुद के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर कहा कि वो बीजेपी में खुश हैं और उन्हें अपनी पार्टी और नेताओं से किसी भी तरह की कोई भी नाराजगी नहीं है.
एमपी की राजनीति में मची हलचल
सीताराम आदिवासी के आरोपों से सूबे की राजनीति में खलबली मच गई है. हाल ही में विधानसभा में दंड विधि संशोधन विधेयक पर बीजेपी के 2 विधायकों के कांग्रेस के पाले में जाने के बाद बीजेपी हक्का-बक्का है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के खेमे में सेंध लगाकर खुद को मजबूत बना लिया. उसके बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर विधायकों को खरीदने के आरोप लगाए थे. उसके बाद भी कांग्रेस ने दावा किया था कि बीजेपी के और भी कई विधायक उसके संपर्क में हैं.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …