Breaking News

जब शिवराज ने की सैनिक स्कूल की मांग, तो कमलनाथ ने दिया ये जबाब…

   

89 हजार करोड़ रुपए का लेखा अनुदान बजट सदन में पेश…
 

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बुधवार को 89 हजार करोड़ रुपए का लेखा अनुदान बजट सदन में पेश किया। तृतीय अनुपूरक बजट 2018-19 के लिए 122 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। वही दूसरी ओर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कहा कि सीमाओं पर देश की सुरक्षा के लिए प्रदेश के भिंड मुरैना से सबसे ज्यादा युवा भर्ती होते है। इसलिये हमने प्रदेश के भिंड में सैनिक स्कूल खोले जाने की तैयारी की थी, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार चर्चा कर प्रदेश में दूसरा सैनिक स्कूल खोले जाने की कार्रवाई की जाए। इसके जवाब में सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारी पूरी कैबिनेट सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए कार्यवाही करेगी। हमारे पास फंड नही है, आप भी इसके लिए केंद्र सरकार से अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए बात करे।

 
इतने का बजट पेश…
– निवेश प्रोत्साहन के लिए 2510964000 रखे
– त्रिस्तरीय पंचायत राज के लिए 98739404000 रखे
– सूखे राहत के लिए 8230609000 रखे
कमलनाथ ने कहा – खजाना खाली छोड़ गए शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आप खाली खजाना छोड़ कर गए थे। शिवराज ने कहा सर प्लस राजस्व सौंपा था आपको। संजीव संजू के सवाल पर गोविंद सिंह ने कहा भिंड में ही खुलेगा दूसरा सैनिक स्कूल। सीएम कमलनाथ ने कहा कि लंबे वक्त के बाद भाजपा विपक्ष में बैठी है। भाजपा का सफर मंगलमय हो। विपक्ष हमें संविधान का पाठ न पढ़ाए।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …