Breaking News

कमलनाथ सरकार का अंतरिम बजट पेश, सरकारी कर्मियों का डीए 3% बढ़ा

   

कमलनाथ सरकार का अंतरिम बजट बुधवार को पेश किया गया, सरकारी कर्मियों का डीए 3% बढ़ा

भोपाल. कमलनाथ सरकार बुधवार को अंतरिम बजट पेश करेगी। 89 हजार 400 करोड़ के इस बजट में लोकसभा चुनाव की झलक दिखेगी। प्रदेश की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं होगा। सौगातों का पिटारा खुलेगा। इसमें कर्मचारियों को दो प्रतिशत डीए के साथ युवाओं और किसानों पर फोकस रहेगा। बुधवार को अंतरिम बजट पेश किए जाने के साथ उसी दिन चर्चा भी होगी।

सरकार उसी दिन 122 करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट भी पेश करेगी। उधर, मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने बजट पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। रणनीति के तहत बजट बिना चर्चा के पारित नहीं होने देंगे। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि सरकार में खर्चे बढ़े हैं, इसलिए बजट पर चर्चा जरूरी है। वहीं वित्तमंत्री तरुण भनोट का कहना है कि वित्तीय अनुशासन पर फोकस है। सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है।
सरकारी कर्मियों का डीए 3% बढ़ा
सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता अब 9 से बढ़ाकर 12त्न कर दिया गया है। नई दर 1 जनवरी 2019 से प्रभावी रहेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला किया। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को मंजूरी दी गई।

Check Also

नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*

🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …