कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आलू से सोना बनाने के बयान पर उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा था और मीम्स भी बने थे. मध्य प्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार भी अब उसी रास्ते पर चलती नजर आ रही है. उन्हें एक उद्योगपति ने सुझाव दिया कि आलू से किसान अरबपति बन सकते हैं, मुख्यमंत्री ने इस सुझाव को मान भी लिया.
आलू से सोना बनाने वाले राहुल गांधी के बयान का सोशल मीडिया पर बहुत मजाक उड़ा था. अब उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री भी ऐसी ही बातें कर रहे हैं. मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ और उद्योगपतियों के बीच राउंड टेबल मीटिंग हुई जिसमें ये बात निकल कर आई कि आलू के बिजनेस से लोग अरबपति हो जाएंगे. इस सुझाव को मुख्यमंत्री ने मंजूर भी कर लिया.आलू से बनाएंगे अरबपतिआशा ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी दीपक दरयानी ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि मध्य प्रदेश का किसान आलू के उत्पादन से अरबपति बन सकता है. इसके बारे में दरयानी ने विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की.दरयानी ने बताया कि पहले पाउडर बनाकर आलू को ढाई साल तक रखा जा सकता है फिर इससे चिप्स बनाओ या कुछ और. आलू एक्सपोर्ट भी होगा. 8वीं से 12वीं तक के बच्चों को साल में चार बार हमारे संस्थान की विजिट कराएं. गर्मी की छुट्टियों में भेजें. काम करेंगे तो पैसा भी देंगे. कन्फेक्शनरी का क्लस्टर बने तो फायदा होगा. इसके लिए सीएम कमलनाथ तैयार भी हो गए.फैक्टरी के गंदे पानी का ट्रीटमेंट करे सरकारवहीं, कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बात उठाई कि फैक्टरी का गंदा पानी नदियों में जाता है तो पर्यावरणविद मुद्दा बनाते हैं. इस पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था करें तो खर्च उद्योग में निवेश से ज्यादा होगा. सरकार इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रीटमेंट प्लांट लगाए. फैक्टरी के पानी की मीटरिंग करे और जिस फैक्टरी का जितना पानी होगा, उतना प्रति लीटर पैसा लिया जाए. कमलनाथ ने इस सुझाव की भी तारीफ की.बता दें कि मिंटो हॉल में हुई ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ में 41 उद्योगपतियों ने भागीदारी की. ये सभी इस समय मध्य प्रदेश में काम कर रहे हैं. तीन घंटे तक सभी ने नए निवेश की संभावनाओं को साझा किया. उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए सीएम कमलनाथ बोले कि सरकारी की कमियां बताओ, अफसरों से डरो मत.राहुल गांधी का उड़ा था सोशल मीडिया पर मजाकगुजरात में विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान राहुल गांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें राहुल गांधी ने आलू के किसानों को कहा कि ऐसी मशीन लगाऊंगा कि इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा. इस साइड से आलू डालो, उस साइड से सोना निकालो. इतना पैसा बनेगा कि आपको पता नहीं होगा कि क्या करना है पैसे का.