Breaking News

भाजपा ने शुरू की उम्मीदवारों की तलाश

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में पदाधिकारियों से ले रहे राय।

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में उतरी भाजपा ने राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सभी लोकसभा क्षेत्रों में पदाधिकारियों से राय ले रहे हैं।
भाजपा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी शुरू की है।
केंद्रीय संगठन की ओर से मिले निर्देश के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के दौरान सभी 11 सीटों के दावेदारों की सूची पेश करनी थी लेकिन शाह का दौरा रद होने के कारण यह सूची पेश नहीं हो पाई है।
पैनल में तीन से पांच नाम
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो प्रदेश संगठन की ओर से तीन से पांच दावेदारों के नाम का पैनल तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही वर्तमान सांसदों का परफार्मेंस भी तैयार किया जा रहा है। लोकसभावार केंद्र सरकार की योजनाओं की रिपोर्ट भी तैयार की गई है, जिसे अमित शाह के कार्यालय को भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कमजोर परफार्मेंस वाले सांसदों का टिकट कट सकता है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कई सांसदों की रिपोर्ट कमजोर पाई गई है। सूत्रों की मानें तो पांच से छह सीट पर युवा उम्मीदवारों और नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है।
विधानसभा चुनाव में हारे एक-दो पूर्व मंत्रियों को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। संगठन की बैठकों में पवन साय के सामने पूर्व मंत्रियों को टिकट देने का भी प्रस्ताव आया है। हालांकि केंद्रीय संगठन ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में हारे नेताओं को लोकसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा, लेकिन अंतिम समय में जीत को पैमाना बनाकर कुछ भी फैसला किया जा सकता है।
रायपुर से लेकर कई सीट पर दिग्गजों की दावेदारी
रायपुर लोकसभा सहित कई सीट पर दिग्गज नेताओं की दावेदारी सामने आ रही है। निगम-मंडल और संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाले नेताओं ने भी पवन साय के सामने दावेदारी पेश की है। बताया जा रहा है कि अमित शाह एकात्म परिसर में एक घंटे स्र्कने वाले थे। इस दौरान इस सूची पर चर्चा हो सकती थी।
राष्ट्रीय मंत्री चुग मन की बात पर लेंगे राय
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग सोमवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। चुंग भाजपा के लोकसभा चुनाव के लिए सुझाव आमंत्रित करने वाले मन की बात कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक हैं। वे राजधानी में आम आदमी, प्रबुद्धजन, कैट कॉनफेडरेशन और आल इंडिया ट्रेडर्स के पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …