हिमाचल सरकार ने पौने दो लाख से ज्यादा कर्मचारियों और करीब एक लाख पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ते की अधिसूचना जारी कर दी है। कर्मचारियों डीए और पेंशनरों को महंगाई राहत एक जुलाई 2018 से मिलेगी।
कर्मचारियों को चार फीसदी डीए फरवरी माह के वेतन में जुड़ कर आएगा। पेंशनरों को मार्च माह में पेंशन के साथ महंगाई राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नौ फरवरी को बजट भाषण में चार फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी।
चार फीसदी की बढ़ोतरी होने से महंगाई भत्ता अब 140 फीसदी की जगह 144 फीसदी हो गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का एक जुलाई 2018 से लेकर 31 जनवरी 2019 तक का डीए एरियर
जीपीएफ में जमा होगा। ऐसे कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिनके जीपीएफ खाते बंद हो गए हैं और जो कंट्रीब्यूटरी पेंशन योजना के तहत आते हैं, उन्हें एक जुलाई से लेकर बढ़ी हुई महंगाई राहत पेंशन में दी जाएगी।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, विश्वविद्यालय, स्वायत्त संस्थाएं, बोर्ड आदि अपने उपलब्ध संसाधनों के मुताबिक फैसले लेंगे। ऑल इंडिया सर्विस वाले कर्मचारियों को उनके रिवाइज पे स्केल के तहत दो फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इनका महंगाई भत्ता सात फीसदी से बढ़ाकर नौ फीसदी किया गया है।
चार फीसदी की बढ़ोतरी होने से महंगाई भत्ता अब 140 फीसदी की जगह 144 फीसदी हो गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का एक जुलाई 2018 से लेकर 31 जनवरी 2019 तक का डीए एरियर
जीपीएफ में जमा होगा। ऐसे कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिनके जीपीएफ खाते बंद हो गए हैं और जो कंट्रीब्यूटरी पेंशन योजना के तहत आते हैं, उन्हें एक जुलाई से लेकर बढ़ी हुई महंगाई राहत पेंशन में दी जाएगी।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, विश्वविद्यालय, स्वायत्त संस्थाएं, बोर्ड आदि अपने उपलब्ध संसाधनों के मुताबिक फैसले लेंगे। ऑल इंडिया सर्विस वाले कर्मचारियों को उनके रिवाइज पे स्केल के तहत दो फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इनका महंगाई भत्ता सात फीसदी से बढ़ाकर नौ फीसदी किया गया है।