हुआ वायरल
आपको बता दें कि, मंत्री जीतू पटवारी ने गुरुवार को यह बयान राजधानी भोपाल में दिया, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया। पटवारी का ये बयान कुछ ही देर में वायरल हो गया, जिसपर प्रदेशभर के साथ साथ राजनीतिक गलियारों की चर्चा में भी स्थान मिल गया।
सुर्खियों में आया मंत्री पटवारी का ये बयान
दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने महात्मा गांधी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि, क्या वो लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं? इसपर जवाब देते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी ने मुझे मेरी उम्र और काम से ज्यादा दिया है। राहुल गांधी जी जो आदेश करेंगे वो मैं करूंगा। अगर वो कहें कि विधायक रहते हुए काम करना है, तो मैं तैयार हूं| अगर वो आदेश करेंगे कि कुंए में कूदना है तो मैं तैयार हूं। वो कहेंगे तालाब में तैरना है तो तैयार हूं। अगर वो कहेंगे कि, समुद्र में गोते लगाना है तो भी मैं तैयार हूं।
सुमित्रा महाजन पर दे चुके हैं विवादास्पद बयान
आपको ये भी बता दें कि, इससे पहले पटवारी ने इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसपर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार भी किया गया। बयान में पटवारी ने कहा था कि, ‘ताई अगर चाबी देंगी नहीं तो हम छीन लेंगे। आखिर ताई की तिजोरी में ऐसा क्या है, जिसके कारण वह चाबी नहीं देना चाहती हैं।’
पटवारी रखते हैं सांसद चुनाव लड़ने की इच्छा
पार्टी सूत्रों की माने तो इस बात की भी काफी चर्चाएं हैं कि, मंत्री जीतू पटवारी इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे हैं। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में विधायकों और मंत्रियों के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा रखी है। इस रोक का कारण नए लोगों को मौका देने को बताया जा रहा है। हालांकि, अभी चुनाव में समय है इसलिए कुछ भी उलटफैर होना संभव है।