Breaking News

फिजीकल थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने लोगो को दी  समझाइस

Shivpuri
Manthannews. In

आज अचानक से फिजीकल थाना प्रभारी अनीता मिश्रा पटेल नगर पार्क पहुँची।  वहॉ बैठे लोगो को समझाइस दी। कि य‍ह पार्क आप लोगो के लिये है। कृपया आप लोग कानून व्यवस्था बनाये रखे। वही  एक बाइक पर तीन सवारी और बिना हेलमेट, लाइसेंस के बिना वाहन चलाते हुये लोगो को  अनीता मिश्रा ने समझाइस दी कि आप लोग बिना हेलमेट पहने गाड़ी न चलाये तीन सवारी को न बैठाये कालोनी वासी थाना प्रभारी अनीता मिश्रा मेंडम कि इस कार्यवाही पर प्रसन्न दिखे । 

पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज, स्कूल, पार्क कोचिंग क्लासेस तथा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं, युवतियों तथा महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ रोकने हेतु । छात्राओं को समझाइश देकर फिजीकल थाना प्रभारी एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर दे कर छेड़छाड़ होने पर तत्काल डायल 100, महिला हेल्प लाइन 1091, पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करने को कहा है। आपको बता दे कि मेंडम के 4दिनो की छुट्टी पर जाने पर फिजीकल क्षेत्र मे एक दम से कानून व्यवस्था एक ठप हो गयी थी जिससे मेंडम ने तत्काल कार्यवाही करके काबू किया ।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …