Breaking News

अभी तो 45 दिन हुए हैं, वचन पत्र पूरा करने 100 दिन का समय दीजिए: मुख्यमंत्री

   

राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनावी वचन पत्र के अहम बिन्दु पूरे करने के लिए 100 दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे वचन पत्र के वादे याद दिलाते हैं, उनसे मेरा कहना है कि अभी 45 दिन हुए हैं, 100 दिन का समय दीजिए। उन्होंने यहां जंबूरी मैदान में आयोजित आभार सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से वादा किया कि मध्यप्रदेश के लोग संसद भवन में कांग्रेस का झंडा फहराएंगे। कमलनाथ ने जनता के सामने अपनी 45 दिन की सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी रखा। सम्मेलन में पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया ने कांग्रेस की सदस्यता ली। उनके साथ पूर्व मंत्री और आरपीआइ नेता डोमन सिंह ने भी कांग्रेस का हाथ थामा। कुसमरिया ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति के कारण कारण पार्टी छोड़ी। वहां बुजुर्गों को अपमानित किया जाता है।
मिशन 29 का आगाज
सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में सभी 29 सीटें कांग्रेस को जीतनी है। मोदी ने जुमले की राजनीति की है। जनता उन्हें पहचान चुकी है। लोगों के सामने उम्मीद की एक ही किरण राहुल गांधी हैं। सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में जीत तो अभी ट्रेलर है। सिंधिया ने मोदी की मिमिक्री कर तालियां बंटोरीं।
राहुल ने ये दोहराया
चौकीदार चोर है, 4 बार, मोदी 11 और प्रधानमंत्री दो बार ,17 रुपए छह बार बोले,एक-एक बार भाजपा, आरएसएस, मोहन भागवत का नाम लिया। अनिल अंबानी और मेहुल चोकसी का नाम दो-दो बार लिया। कमलनाथ का नाम 8 बार लिया चार बार कर्जमाफी का जिक्र। 56 इंच का सीना दो बार बोले।
झलकियां
राहुल 3.22 बजे जंबूरी पहुंचे। 
सीहोर के ग्राम चंदेरी के मेवाड़ा किसान समूह ढोल बजाते पहुंचा। देवास के विश्वजीत सिंह चौहान की टीम ‘चौकीदार चोर है स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंची। मंत्री आरिफ अकील अपने निजी वाहन से पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया। अकील हंसने लगे, बोले-आप कहो तो जाऊं।
गारंटीड इनकम के नाम पर बरगला रहे : राकेश सिंह
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राहुल ने भोपाल में ही कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। कांग्रेस सरकार बने हुए 45 हो गए हैं, लेकिन एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ है। ऊपर से देश और प्रदेश के युवाओं को बरगलाने के लिए राहुल अब गारंटीड इनकम की बात कर रहे हैं।
झूठी घोषणाओं की हकीकत जनता समझी है…
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी की सभा सुपर फ्लॉप साबित हुई। इससे आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम का अभी से रिजल्ट घोषित हो गया है। राहुल गांधी की किसान आभार सभा से किसानों का नदारद रहना ये दिखाता है कि झूठी घोषणाओं की हकीकत जनता समझने लगी है।

Check Also

दतिया में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लिया जायजा 

🔊 Listen to this दतिया में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, पूर्व गृहमंत्री डॉ. …