प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आखिरी कार्यकाल का बजट शुक्रवार (एक फरवरी, 2019) को पेश हुआ। अंतरिम बजट में पांच लाख रुपए तक की आय पर कर माफ कर दिया गया, जबकि इनकम टैक्स स्लैब में तो कोई फेरबदल नहीं किया गया। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल के इस अंतरिम बजट में आंगनबाड़ी/सहायिका/आशा बहु आदि की तनख्वाह 50 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया। इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन ने गोयल के इस फैसले का स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्ट्स में संगठन के अध्यक्ष के हवाले से कहा गया, “एन पी एस के बारे में भारत सरकार ने कहा है कि सरकार का अंशदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 किया गया है। पर सरकार को पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए थी।” उन्होंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री से मांग की कि आउटसोर्सिंग और ठेका कर्मचारियों का विनियमितीकरण व न्यूनतम वेतन देने के साथ स्थाई नीति बनाने पर भी जल्द फैसला लिया जाए। उनके मुताबिक, अगर ऐसा न हुआ, तो कर्मचारी खफा रहेंगे।
इस फैसले से दी थोड़ी राहतः बजट पेश करते हुए गोयल ने कहा था- नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में सरकार का योगदान 10 के बजाय अब से 14 फीसदी होगा, जबकि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से एनपीएस के लिए लिया जाने वाला हिस्सा 10 फीसदी ही रहेगा। कार्यवाहक वित्त मंत्री के मुताबिक, कर्मचारियों और मजदूरों को नई पेँशन योजना में एनपीएस के लिए केंद्र चार फीसदी अधिक रकम का योगदान देगा।”
MHRD ने भी किया था अहम ऐलानः इससे पहले, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने अहम ऐलान किया था। कहा था कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षकों के समकक्ष एकेडमिक स्टॉफ, रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर और कंट्रोलर ऑफ एक्जाम को मिलने वाले भत्तों को आयोग के तहत देने का फैसला हुआ है। यह निर्णय केंद्र से सहायता प्राप्त डीम्ड यूनिवर्सिटी पर भी मान्य होगा